![]() |
4 सितम्बर,2011 को अपराह्न 3 बजे जमशेदपुर वीमेन्स कालेज (Faculty of Education) के हॉल में युवा कवि सुशील कुमार की नवीनतम कविता-पुस्तक और उनकी कविताओं पर काव्य-विमर्श और काव्य-पाठ का एक विशिष्ठ कार्यक्रम संयोजित है|
उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री डा. खगेन्द्र ठाकुर, अरुण कमल, डा. शंभु बादल, अभय, शहंशाह आलम, अशोक सिंह और अरविन्द श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थित है।
निवेदक
शंकर
संपादक: परिकथा

nice
जवाब देंहटाएं