सुनना केवल तुम

Sushil Kumar
10

गूगल : साभार 

सुनना केवल तुम
वह आवाज़
जो बज रही है
इस तन-तंबूरे में
स्वाँस के नगाड़े पर
प्रतिपल दिनरात
वहाँ लय भी है,
और ताल भी,..तो
जरुर वहाँ नृत्य भी
होगा और दृश्य भी ।

ओह, कितना शोर है
सबओर,
कितने कनफोड़ स्वर हैं
आवाज़ की इस दुनिया में
और कितनी बेआवाज़
हो रही है यहाँ मेरी
अपनी ही आवाज़ !

कहीं चीखें सुन रहा हूँ,
कहीं क्रंदन।
मशीनों के बीच घुमता हुआ
खुद एक मशीन हो गया हूँ
भीड़ का तमाशाई बन रहा हूँ कहीं
तो कभी तमाशबीन हो गया हूँ !

कम करो कोई बाहर की
इन कर्कश-बेसूरी आवाज़ों को...
अपने घर लौटने दो मुझे
सुनने दो आज
वह अनहद नाद
जन्म से ही मेरे भीतर
जो बज रहा है
मेरे सुने जाने की प्रतीक्षा में।

उसकी लय और ताल पर
मुझे झूमने दो
मुझे थोड़ी देर यूँ ही
स्वाँस-हिंडोला में
झूलने दो।
Photobucket

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...

  1. कम करो कोई बाहर की
    इन कर्कश-बेसूरी आवाज़ों को...
    अपने घर लौटने दो मुझे
    सुनने दो आज
    वह अनहद नाद
    जन्म से ही मेरे भीतर
    जो बज रहा है
    मेरे सुने जाने की प्रतीक्षा में।
    ......अद्वितीय भाव ....

    जवाब देंहटाएं
  2. behad sunder likhi hai yeh rachna...
    bhav itne sunder ban pade hain ki shabd nhi hai iski prshansa ke liye...
    bahut khub sushil bhai..

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई सुशील जी, एक और आपकी उत्तम कविता… कहां सुन पाते हैं अपने भीतर की आवाज़… और यदि सुनना भी चाहें तो सुनने नहीं दी जाती… वह भीतर की हमारी आवाज़ हर पल, हर क्षण हमारे द्वारा सुने जाने की प्रतीक्षा में रहती है…

    जवाब देंहटाएं
  4. कहीं चीखें सुन रहा हूँ,
    कहीं क्रंदन।
    मशीनों के बीच घुमता हुआ
    खुद एक मशीन हो गया हूँ
    भीड़ का तमाशाई बन रहा हूँ कहीं
    तो कभी तमाशबीन हो गया हूँ !

    बहुत उत्कृष्ट कविता, अभिनन्दन.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छे लगी यह कविता।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुनने दो आज
    वह अनहद नाद
    जन्म से ही मेरे भीतर
    जो बज रहा है
    मेरे सुने जाने की प्रतीक्षा में।

    Bemisal Panktiyan...Bahut Sunder

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!