प्यार में

Sushil Kumar
3
गूगल: साभार 
कहने में तनिक संकोच नहीं कि
फूल, नदी, प्यार और सपनों से बनी थी अपनी जिंदगी

हाँसच है कि फूलों के दरमियाँ काँटे भी थे
नदी पर्वत का सीना चीरकर उतरी थी
प्यार भी सहना कईयों को दुशवार था
और सपने सब खुशफहम नहीं थे अपने
पर  प्यार के पुल में कभी  दरार नहीं आने दी हमने  




वक्त की नंगी तलवार लटकती रही जब-तब हमारे रिश्ते पर  
पर हमेशा ऐतवार है तुम्हारे प्यार पर 
कि फूल खिलते ही रहेंगे इस मरु में
कि नदी भी अविरल बहती रहेगी बाधाओं को रेत बनाती हुई 
कि देह के काठ होने तक भरपूर जीता रहूँगा उन सपनों को
जिनमें तुम और धरती जागती-पुलकती 
सुंदर स्वप्न-सा दिखती हो मेरे स्मृति-चित्र में आज भी! 

 photo signature_zps7906ce45.png

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...

  1. पर हमेशा ऐतवार है तुम्हारे प्यार पर
    कि फूल खिलते ही रहेंगे इस मरु में
    कि नदी भी अविरल बहती रहेगी बाधाओं को रेत बनाती हुई
    कि देह के काठ होने तक भरपूर जीता रहूँगा उन सपनों को,,,,,
    आपकी कविता ने दिल को छू लिया ....मुझे हमेशा से ही लगता रहा है कि ---प्रेम के बिना भी कोई कविता -कविता हो सकती है क्या ?....बधाई प्रेम के दो रूप संयोग और वियोग बस इन दो भावों में ही कविता अपने श्रेष ठत्तम रूप में उभर कर आती है

    जवाब देंहटाएं
  2. Respected Sir,
    Very nice , Heart touching .

    KUMAR RAMAN

    जवाब देंहटाएं
  3. केवल कोमल और मधुर नहीं होता जीवन का कोई भी पक्ष ,अंतर्निहित विषम स्थितियाँ स्वीकारे बिना ग्रहण पूर्ण नहीं होता - यही सच है .

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!