आदमी कहता -
घर मेरा
घर कहता - कौन मेरा
सब आए सब गए
सजाया मुझे सँवारा मुझे
रंगों से तहज़ीब से नक्काशी से
मैं बिखरा टूटा बहा
फिर जुड़ा कि रहेगा मेरा मालिक हमेशा
इस आस से आँधी से जुझा बतास को सहा
ग्रीष्म की तपन तो कभी घनघोर बारिश को झेला
पर मुसाफिर की तरह आए सब
और सब चले गए |
टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...
एक सार्थक सत्य..
जवाब देंहटाएंसच तो है
जवाब देंहटाएंहर कोई जाने के लिए ही आता है यही सत्य है
जवाब देंहटाएं