मन-पाँखी

Sushil Kumar
4
साभार : गूगल 
सोचता हूं कई दिनों से
तन)पिंजड़ में कैद इस पंछी
को मुक्त कर दूं...

उड़े यह स्वच्छंद आकाश...
पर पंख खोल उड़ना
इसने तो सीखा ही नहीं
फडा़फडा़ तो सकता है यह
पर उड़ नहीं सकता
पेड़ पर बैठ
दाना चुग नहीं सकता

इसकी बांहों में पंख नहीं उगे थे
जब इसे पेड़ के कोटर से
उतारा गया था।
मुझे संशय है
और दु:ख भी
कि अब यह पंछी ही न रहा
पंख इसकी बांहों में
एक निर्रथ सी चीज़ बन गयी है।

खुला आकाश,
चुमती हुई पहाड़ों की मेखलाएं
और घुमती हुई मेघमालाएं
जंगल के लहराते हरे सैलाब
क्षितिज तक कलकल दौड़ती नदियां
वृंदों में चहकना,
अनंत उछाह और आजा़दी
प्रेम- प्रसंग करना....
इनका इसे अनुभव नहीं।

इस अनुभवहीन पंछी का मैं
क्या करूं ? यह पिंजडा़
इसका घर है
और संसार भी।
* * * * *

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...

  1. बहुत उम्दा भाव!!

    काश!! मुक्त करना हमारे बस में होता... तो!!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. मुझे तो ऐसा लगता है
    मुक्ति यह मुक्ति नहीं
    छुटकारा है
    ऐसा छुटकारा
    कहलाता है खुदकुशी
    यानी आत्‍महत्‍या
    पर आत्‍मा की हत्‍या
    कर सका है कौन ?

    तन की हत्‍या कर लो
    मन की हत्‍या कर लो
    पर आत्‍मा की हत्‍या
    खुदखुशी से भी
    बिसरा दो
    पॉसीबल नॉट।

    जवाब देंहटाएं
  3. गंभीर दर्शन से युक्‍त रचना .. निरीह पक्षी से भी अधिक अज्ञानी हैं हम .. यह हम समझ भी तो नहीं पाते कि हम पिंजडें में कैद हैं .. झूठ को सच समझकर जीए जा रहे हैं .. असली सुख से वंचित .. बहुत सुंदर लिखा है !!

    जवाब देंहटाएं
  4. Is kavita ko padh bahut pahle padha ek upanyas "Middlemarch"(George Eliot) yaad aa gaya.Karna to bahut kuch chahte hain par samaj dwara ek paridhi me bandh diye jate hain.Phir sara jeevan ek samjhauta matr hota hai.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!