जागो मोहन जागो
जागो रे मन जागो
जागो जीवन जागो
जागना है तुम्हें
जगाना है तुम्हें
जगजगाना है तुम्हें
तुम देह नहीं
माटी नहीं तुम
न कोई दु:ख हो
तुम्हारी स्वांस छू रहा कोई
तुममें कोई स्वर कोई अनहद बज रहा
तुम अद्भूत मात्र एक हो
तुम यात्रा हो
तुम पथिक हो
तुम खोजी हो
तुम चेतना
तुम दीपक
तुम्ही प्रेम
जाने के बाद भी तुम हो
अब भी तुम
तुम थे हो रहोगे
अपने अंतस का वातायन तो खोलो
कितना मनोरम दृश्य है वहाँ
शांति की अजस्र धार वहाँ
पूरा थिर है पर लय है
आवाज नहीं पर ताल है
सचमुच तुम बूँद हो
पर समुद्र की गहराई है तुममें
मै जितना तुम हूँ
उतना ही तुम मैं हो |
बेहतरीन रचना :)
जवाब देंहटाएं---
हिंदी टायपिंग टूल हमेशा रखें कमेंट बॉक्स के पास
बहुत बढ़िया...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी भावाव्यक्ति , बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना...
जवाब देंहटाएंबधाई सुशील जी.
सादर
अनु
धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंबेहद खूबसूरत!!!!!
जवाब देंहटाएंअनु