हम-तुम

Sushil Kumar
14
(अपने भूले - बिसरे साथियों को याद करते हुए )

हमारी आँखों में तुम थे तुम्हारी आँखों में हम
हमसब की आँखों में ढेर-सारे सपने थे

सपनों के सफेद पंख थे
मन का खुला बितान था
और कुलांचे भर उड़ने की उसमें चुलबुली इच्छाएँ
सोचना सब कुछ इतना आसान था कि
कुछ भी करने को उद्धत हो जाते थे हम एक-दूसरे की खातिर

जेबें खाली थीं अपनी पर हृदय संतोष से भरा था
फटेहाली कम न थी फिर भी मस्तमौला थे बावरे थे
और कई उलझनों के बावजूद लगभग निश्चिंत-से रहते थे

आज न तुम हो मेरे सामने , न हमारे वे सपने
लानतों से भरे सामान हैं, जेबें भरी-पूरी हैं अपनी
पर न रंग है कोई न जज्बा
न वह उमंग न उड़ान

अपने-अपने हिस्से का आकाश ढोते हुए
अपनी-अपनी दुनिया में कैद
एक ही मुहल्ले एक ही गली में
हम एक-दूसरे की पीठ बन गए हैं

सोचता हूँ आदमी बनने के गणित में
अपने जीवन का भूगोल कितना बदल लिया हमने |
Photobucket






एक टिप्पणी भेजें

14 टिप्पणियाँ

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...

  1. अपने-अपने हिस्से का आकाश ढोते हुए
    अपनी-अपनी दुनिया में कैद
    एक ही मुहल्ले एक ही गली में
    हम एक-दूसरे की पीठ बन गए हैं

    सोचता हूँ आदमी बनने के गणित में
    अपने जीवन का भूगोल कितना बदल लिया हमने |

    सच कहा

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई सुशील जी, आपकी कोई कविता बहुत दिनों बाद मैं पढ़ पाया। यह कविता अपनी सहजता में असाधारण है। बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर रचना!
    ईश्वर इन आँखों को सलामत रखे!

    जवाब देंहटाएं
  4. सोचता हूँ आदमी बनने के गणित में
    अपने जीवन का भूगोल कितना बदल लिया हमने |

    बेहतरीन प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  5. सपनों के सफेद पंख थे
    मन का खुला बितान था
    और कुलांचे भर उड़ने की उसमें चुलबुली इच्छाएँ
    सोचना सब कुछ इतना आसान था कि
    कुछ भी करने को उद्धत हो जाते थे हम एक-दूसरे की खातिर....उन पंखों के साथ मन का खुला बितान आज भी चाह में है

    जवाब देंहटाएं
  6. एक अहसास जगाने में सक्षम है आपकी कविता। सचमुच में शब्द सक्रिय है जो अम आदमी की जेबें भी देख लेते हैं और सपने भी देख लेते हैं। बधाई। किशोर कुमार जैन गुवाहाटी असम

    जवाब देंहटाएं
  7. सोचता हूँ आदमी बनने के गणित में
    अपने जीवन का भूगोल कितना बदल लिया हमने |
    सच कहा |
    बहुत अच्छी लगी आपकी यह कविता !
    सादर
    इला

    जवाब देंहटाएं
  8. aadarneeya susheel sir
    namaskar
    aapkee rachanaaein hamesha padhatee hun.behad sahaj par bahut bhaavpurna hote hain.
    shukriya

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!