संज्ञाहीन सच हूँ तुम्हारी

Sushil Kumar
7
[साभार पेन्टिंग- ब्रिज कुमार "भारत"]
{सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की एक रचना से प्रेरित होकर}


तुमने मुझे चूमा
और मैं फूल बन गयी
तुमने मुझे चूमा
और मै फल बन गयी
तुमने मुझे चूमा
और मैं वृक्ष बन गयी
फिर मेरी छाँह में बैठ रोम-रोम जुड़ाते रहे

तुमने छूआ मुझे
और मैं नदी बन गयी
तुमने छूआ मुझे
और मैं सागर बन गयी
तुमने छूआ मुझे
और मैं सितार की तरह
बजने लगी
फिर मेरे तट पर
देह-राग की धूप में
निर्वसन हो बरसों नहाते रहे

तुमने देखा मुझे
और कहा -
मैं तुम्हारे आकाश की नीहारिका हूँ
तुमने सुना मुझे
और कहा -
मैं सरोद की सुरीली तान हूँ
तुमने मेरे जल में स्नान किया
और कहा -
मैं तपते जंगल में जल-भरा मेघ हूँ
तुमने सूँघा मुझे
और कहा -
मैं रजनीगंधा का फूल हूँ
फिर मुझे में विलीन हो अपनी सुध-बुध खो बैठे

तुमने जो कहा
जैसे कहा
बनती रही
सहती रही
स्वीकारती रही
और तुम्हारे प्यार में
अपने को खोती रही

पर जरा गौर से देखो मुझे –
समुद्र में उठे ज्वार के बाद 
उसके तट पर पसरा हुआ मलवा हूँ  
दहेज की आग में जली हुई मिट्टी हूँ
देखो मेरी देह -
वक्त की कितनी खराँचें उछरी हैं
युगों से तुम्हें जन्मती-पालती
तुम्हारी अनैतिक इच्छाओं और हवस से लड़ती हुई
तुम्हारा इतिहास हूँ मैं   

अब और कोई नाम न देना मुझे
मैं संज्ञाहीन
सच हूँ तुम्हारी
जिसे ठीक से शायद पढ़ा नहीं तुमने !



Photobucket

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...

  1. पर जरा गौर से देखो मुझे –
    समुद्र में उठे ज्वार के बाद
    उसके तट पर पसरा हुआ मलवा हूँ
    दहेज की आग में जली हुई मिट्टी हूँ

    बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  2. तुमने जो कहा

    जैसे कहा

    बनती रही

    सहती रही

    स्वीकारती रही
    बहुत खूब ,बहुत खूब ,बहुत अच्छा|

    जवाब देंहटाएं
  3. अब और कोई नाम न देना मुझे
    मैं संज्ञाहीन
    सच हूँ तुम्हारी
    जिसे ठीक से शायद पढ़ा नहीं तुमने !

    ...बहुत मर्मस्पर्शी और सशक्त अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें